मधुबनी : जिला उर्दू भाषा कोषांग, मधुबनी के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, मुशायरा और कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर से उर्दू भाषा प्रेमियों, शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, प्रभारी पदाधिकारी मेराज अहमद, डीपीआरओ परिमल कुमार और अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उर्दू भाषा को वर्तमान समय में पेश आने वाली चुनौतियों और उसके संरक्षण की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि तकनीकी युग में भाषा को प्रासंगिक बनाए रखने की जिम्मेदारी साहित्यकारों और शायरों पर अधिक है।
सेमिनार में उर्दू भाषा के विकास पर हुआ विमर्श
कार्यक्रम के पहले भाग में छह विद्वानों ने अपने शोध आलेख प्रस्तुत किए। साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित सदरे आलम गौहर, डॉ. उमर फारूक, डॉ. मरगुल आलम (आर.के. कॉलेज, मधुबनी), उर्दू अनुवादक वासिक जमाल, हसीबुर्रहमान, और दिल्ली उर्दू अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ. मोहम्मद हुसैन ने उर्दू भाषा के विकास और उसकी चुनौतियों पर विस्तार से अपने विचार रखे। विद्वानों ने उर्दू भाषा को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
मुशायरे ने मोहा श्रोताओं का मन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित मुशायरे ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिले के ख्याति प्राप्त कवियों और शायरों ने अपनी कविताओं और गजलों के माध्यम से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। प्रमुख शायरों में सुल्तान शम्सी, एहसान मुकर्रमपुरी, जफर इनाम हबीबी, सरवर पंडौलवी, मकसूद आलम रिफत, अनवर कमाल, जोया एहतराम, कृष्णनंदन दास, मोहम्मद नसीम अख्तर और मिन्नतुल्लाह रहमानी ने भाग लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
समापन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का मंच संचालन मोहम्मद मुहूतदा, उर्दू अनुवादक मधुबनी ने कुशलतापूर्वक किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला उर्दू भाषा कोषांग, मधुबनी के प्रभारी पदाधिकारी मेराज अहमद ने किया। इस अवसर पर डिप्टी मेयर अमानुतल्लाह खान, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और उर्दू प्रेमियों की बड़ी उपस्थिति रही। यह कार्यक्रम उर्दू भाषा के संरक्षण और विकास के प्रयासों में मील का पत्थर साबित हुआ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।