अररिया : स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के अंतर्गत मंगलवार को 29वां मैच डीसीए ग्रीन और आयुष 11 के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में डीसीए ग्रीन ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
आयुष 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने शुरुआत तो ठीक की, लेकिन 29.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर मात्र 163 रन ही बना सकी। आयुष 11 के लिए सुजल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए, जबकि संतोष ने 29 और सौरव ने 28 रनों का योगदान दिया। डीसीए ग्रीन के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अमन संगम और अंकित ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अक्षय ने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ग्रीन की टीम ने 28.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाकर मैच जीत लिया। डीसीए ग्रीन की तरफ से रोहित राज ने 36, गौरव ने 25 और अंकित ने नाबाद 20 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आयुष 11 के गेंदबाजों ने भी कड़ी चुनौती दी। मृत्युंजय, राज, और मनोज ने 2-2 विकेट लेकर डीसीए ग्रीन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन टीम लक्ष्य तक पहुंच गई।
मैच के शानदार प्रदर्शन के लिए डीसीए ग्रीन के अमन संगम को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। संगम ने अपनी सटीक गेंदबाजी से 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मैच के दौरान अंपायर की भूमिका अशोक मिश्र और अनामी शंकर ने निभाई। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, और वरिष्ठ सदस्य नितेश कुमार झा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, और ग्राउंड्स मैन राजेश उपस्थित रहे।
इस रोमांचक मुकाबले के बाद लीग का उत्साह और बढ़ गया है। कल का मैच एफसीए ए और हामिद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।