Entertainment / Bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डंस’ का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर खेसारी के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है। इसमें अभिनेता हार्डकोर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों के दिलों को झकझोर देने वाला है।
टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि कुछ गुंडे एक गांव में हमला करते हैं, जिससे गांव में हाहाकार मच जाता है। एक मासूम बच्चे की दिल दहला देने वाली चीख सुनाई देती है, और तभी एक भाला हवा में उड़ता हुआ गुंडे के शरीर के पार हो जाता है। इसके तुरंत बाद खेसारी लाल यादव की दमदार एंट्री होती है। खेसारी गुस्से में गुंडों का सफाया करते नजर आते हैं। टीजर को देखकर यह साफ है कि यह फिल्म खेसारी के करियर की सबसे धमाकेदार फिल्मों में से एक हो सकती है।
फिल्म के टीजर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खेसारी ने अपने फैंस के लिए एक बड़ा वादा करते हुए कहा, *”मैं हमेशा अपनी फिल्मों में कुछ नया और खास लेकर आने की कोशिश करता हूं। दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को जो प्यार दिया है, वह प्रेरणादायक है। मुझे उम्मीद है कि ‘डंस’ को भी उतना ही प्यार मिलेगा।”*
यह फिल्म न सिर्फ हार्डकोर एक्शन से भरपूर है, बल्कि इसमें एक जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी शामिल है। फिल्म के टीजर से पता चलता है कि इसमें खतरनाक ओरिजिनल स्टंट्स और एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी। *’डंस’* का निर्देशन धीरज ठाकुर ने किया है और इसका निर्माण सुधीर सिंह ने स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले किया है। सुधीर सिंह इससे पहले *’दूल्हा मिलल दिलदार’* जैसी चर्चित फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े नाम जैसे शाहवर अली, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, देव सिंह, विजया लक्ष्मी, स्वेता नवल, माही खान और आर्यन बाबू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। छायांकन सरवनन नटराजन का है, और फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।
फिल्म ‘डंस’ को 7 फरवरी 2025 को पूरे भारत में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। टीजर के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म एक्शन, इमोशन और मनोरंजन का परफेक्ट पैकेज साबित होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।