राजद नेता बच्ची मंडल ने किया फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित काली स्थान चौक के पास “मॉडर्न फर्नीचर वर्ल्ड” शोरूम का उद्घाटन हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने फीता काटकर किया। इस शोरूम की शुरुआत पटसा गांव के एक युवा व्यवसायी श्रवण कुमार शर्मा ने की है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की फर्नीचर संबंधी जरूरतों को किफायती दरों पर पूरा करना है।
शोरूम में खासतौर पर शादी के लिए फर्नीचर का फुल सेट मात्र 34,500 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पैकेज में पलंग, ड्रेसिंग टेबल, बेड, दो कुर्सी, एक टेबल, एक अलमारी (अलना), एक गद्दा और साथ में पांच साल की गारंटी शामिल है। यह पहल हसनपुर क्षेत्र में बेटियों की शादी के दौरान फर्नीचर की चिंता को कम करने के लिए की गई है।
ग्रामीणों में उत्साह
उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर आदित्य राज, विकास रंजन, लालू, विष्णु, रामपुकार शर्मा, भावेश कुमार, बिपिन यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किशुन शर्मा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
व्यवसायी का उद्देश्य
शोरूम के मालिक श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को किफायती दाम पर उच्च गुणवत्ता वाला फर्नीचर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मॉडर्न फर्नीचर वर्ल्ड न केवल ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी योगदान देगा।
यह शोरूम ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित होगा और शादी-ब्याह के खर्चों को कम करने में मदद करेगा। उद्घाटन के साथ ही शोरूम को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।