दरभंगा : होली क्रॉस प्री प्राइमरी स्कूल, मदारपुर में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन किया। 4 से 6 वर्ष के बच्चों ने प्रेयर डांस, वेलकम डांस, मदर टेरेसा के संवाद, और हिंदी, उर्दू, बंगाली, नेपाली एवं पंजाबी भाषाओं में नृत्य व संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके अलावा कव्वाली और क्रिसमस पर्व पर आधारित सुंदर एवं कलात्मक कार्यक्रम भी पेश किए गए। बच्चों की प्रस्तुति ने अभिभावकों और दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में मदर टेरेसा के संदेश “नीड ऑफ टाइम इज़ द विल ऑफ गॉड” के माध्यम से मानवता की सेवा और ईश्वर की इच्छा को पूरा करने का महत्व समझाया गया। एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने सामाजिक एकता, स्वास्थ्यवर्धक भोजन, मोबाइल के गुण-दोष, और पर्यावरण बचाने जैसे विषयों पर प्रभावी संदेश दिए।
मुख्य अतिथि दरभंगा सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि आज के बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, और यह कार्यक्रम इसका प्रमाण है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर डॉक्टर, इंजीनियर या अधिकारी बनने का दबाव न डालें। उन्होंने कहा, “बच्चों को उनकी प्रतिभा पहचानने और उसी दिशा में प्रोत्साहन देने की जरूरत है।”
विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अवधेश कुमार ने बच्चों को हमारे देश का भविष्य बताते हुए स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने से सफलता निश्चित होती है।
स्कूल की प्राचार्य सिस्टर पुष्पिका ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और सामाजिक गुणों का समग्र विकास करना है। उन्होंने बताया कि आगामी सत्र 2025-26 में नई शिक्षा नीति के तहत नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी।
इस अवसर पर होली क्रॉस की नॉर्थ ईस्ट जोन संयोजिका सिस्टर एलसिट, स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जैंसी मैथ्यू, प्रबंधक सिस्टर नीली, सिस्टर सरिता, सिस्टर लुसी, सिस्टर त्रिजा, रोमन कैथोलिक चर्च के फादर रॉय मैथ्यू और सहायक फादर नोवेल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं दीपाली और दिव्यांशी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुजीता ने दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मदर टेरेसा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।