बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। BPSC परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोपों ने राज्य का सियासी पारा चढ़ा दिया है। इस मुद्दे पर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पूरी परीक्षा रद्द नहीं की गई, तो 1 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा।
पूर्णिया में दी सरकार को चेतावनी
बुधवार को पूर्णिया में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने बीपीएससी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आयोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। सांसद ने मांग की कि पूरी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से आयोजित किया जाए। इसके साथ ही परीक्षा से जुड़े सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा, “बिहार के बच्चे अवसाद में हैं। परीक्षा और पेपर के मामले में सरकार को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए।”
बापू एग्जाम सेंटर विवाद
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर गड़बड़ी और पेपर लीक के आरोप लगे थे। परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी थी। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने कुछ युवकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, बीपीएससी ने इस विवाद के बाद सिर्फ बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द की और इसे 4 जनवरी को पुनः आयोजित करने का फैसला लिया।
परीक्षार्थियों का आंदोलन जारी
पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थी पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। सोमवार देर रात पप्पू यादव भी आंदोलनरत छात्रों के बीच पहुंचे और उनके समर्थन में रातभर वहीं रुके। उन्होंने सरकार से इस परीक्षा में गड़बड़ी की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की।
सांसद का आरोप और बिहार बंद की तैयारी
पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी का यह रवैया छात्रों के साथ अन्याय है। आयोग ने सिर्फ एक परीक्षा केंद्र पर कार्रवाई की है, जबकि गड़बड़ी कई जगहों पर हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द पूरी परीक्षा को रद्द नहीं किया, तो 1 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा।
सरकार और आयोग पर दबाव बढ़ा
इस विवाद के चलते सरकार और आयोग पर दबाव बढ़ गया है। अभ्यर्थियों और राजनीतिक नेताओं की मांग के बीच सरकार का अगला कदम महत्वपूर्ण होगा। फिलहाल, छात्रों और सांसद पप्पू यादव के तेवर देखते हुए यह साफ है कि बीपीएससी परीक्षा विवाद और गहराता जा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।