Entertainment / Bhojpuri : भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा शालू सिंह एक बार फिर निर्माता प्रदीप सिंह की फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। यह चौथी बार है जब शालू सिंह इस प्रोडक्शन हाउस की किसी फिल्म में नजर आएंगी। इस बार वह फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 49’ में अभिनेता जय यादव के साथ काम कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा कर रहे हैं, जिन्हें भोजपुरी सिनेमा का टीआरपी किंग निर्देशक कहा जाता है।
मुंबई के शानदार लोकेशंस पर इस भव्य फिल्म की शूटिंग की जा रही है। शालू सिंह इससे पहले प्रदीप सिंह की फिल्मों ‘झगड़ा गोतीन गोतीन के’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘शुभ लगन’ में नजर आ चुकी हैं। लगातार चौथी बार इसी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म का हिस्सा बनना शालू सिंह के लिए बेहद खास अनुभव है।
फिल्म निर्माता प्रदीप सिंह के साथ काम करने को लेकर उत्साहित शालू सिंह ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं चौथी बार प्रदीप सर के साथ फिल्म कर रही हूं। वे भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने निर्माता हैं और उन्होंने कई हाईएस्ट टीआरपी और जीआरपी वाली फिल्में दी हैं। उनके साथ काम करना मेरे करियर का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसके लिए मैं उनका तहेदिल से धन्यवाद करती हूं।”
शालू ने निर्देशक अजय कुमार झा की तारीफ करते हुए कहा, “झा सर के निर्देशन में काम करने का एक अलग ही अनुभव है। उनकी निर्देशन शैली बहुत खास है, और उनके साथ काम करना बेहद प्रेरणादायक होता है।”
अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए शालू सिंह ने कहा, “मुझे मेरे फैंस और ऑडियंस का जो प्यार और आशीर्वाद मिलता है, वह मेरी सबसे बड़ी ताकत है। उनकी वजह से ही मेरी फिल्मों को इतनी सफलता मिलती है। मैं नए साल में भी अच्छी-अच्छी फिल्मों के साथ अपने फैंस से जुड़ी रहूंगी और उम्मीद करती हूं कि वे मुझ पर हमेशा अपना प्यार बनाए रखेंगे।”
शालू सिंह को भोजपुरी सिनेमा में भोजपुरिया क्रश के नाम से जाना जाता है। वह अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 49’ से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की भव्यता और स्टारकास्ट इसे लेकर पहले से ही चर्चा में हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।