समस्तीपुर जिला के गोला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में नकली स्वर्ण आभूषण गिरवी रख गोल्ड लोन लेने का बड़ा मामला सामने आया है। बैंक ने इस धोखाधड़ी को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में 72 खाताधारकों के साथ-साथ बैंक के पैनल स्वर्ण जांचकर्ता को नामजद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पैनल जांचकर्ता के रूप में शंभूपट्टी गांव निवासी अमरजीत साह को स्वर्ण आभूषणों की शुद्धता जांचने की जिम्मेदारी दी गई थी। अमरजीत ने नकली आभूषणों को असली बताकर गलत रिपोर्ट सौंपी। इसके आधार पर बैंक ने 72 खाताधारकों को 1 करोड़ 57 लाख 64 हजार रुपये का गोल्ड लोन स्वीकृत कर दिया।
यह मामला तब उजागर हुआ जब बैंक ने गिरवी रखे आभूषणों की पुनः जांच कराई। रिपोर्ट में सामने आया कि अधिकांश आभूषण नकली थे। इसके बाद बैंक ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना में मामला दर्ज करवाया।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले भी बैंक ऑफ बड़ौदा की ताजपुर रोड शाखा में नकली स्वर्ण आभूषण गिरवी रखकर 25 खाताधारकों ने 59 लाख 89 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। बैंक ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।