OTT Platform NJOYMAX लॉन्च, मिलेगा फ्रेश और यूनिक कंटेंट
मुंबई : ओटीटी प्लेटफार्म की लोकप्रियता कोविड-19 के दौरान जिस तेजी से बढ़ी थी, वह आज भी कायम है। दर्शकों को मनोरंजन की विविधता और नए कंटेंट के अनुभव ने ओटीटी को विशेष स्थान दिलाया है। इसी कड़ी में, एक नया ओटीटी प्लेटफार्म एनजॉयमैक्स (NJOYMAX) लॉन्च हुआ है। यह प्लेटफार्म दर्शकों को ऐसा अनोखा और फ्रेश कंटेंट प्रदान करेगा, जिसे अब तक किसी अन्य प्लेटफार्म पर नहीं देखा गया।
एनजॉयमैक्स के लॉन्च की घोषणा
सोमवार रात 12 बजे से एनजॉयमैक्स (NJOYMAX) आधिकारिक तौर पर ऑनएयर हुआ। इसके लॉन्च के अवसर पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, ओटीटी प्लेटफार्म के प्रमुख तिलोक कोठारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस नई पहल की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि एनजॉयमैक्स का उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि दर्शकों को कुछ नया और बेहतरीन कंटेंट प्रदान करना है।
फ्रेश और यूनिक कंटेंट पर जोर
तिलोक कोठारी ने बताया, “आजकल थ्रिलर और अनोखी कहानियों का जमाना है। लोग ऐसे कंटेंट पसंद कर रहे हैं, जिसमें नई कहानियों और अनदेखे अनुभवों का मिश्रण हो। एनजॉयमैक्स प्लेटफार्म पर हम 56 नए कंटेंट के साथ शुरुआत कर रहे हैं, जो धीरे-धीरे अपडेट होते रहेंगे।”
इस ओटीटी प्लेटफार्म पर हॉलीवुड, रीजनल और भारतीय फिल्मों का अनोखा संग्रह मिलेगा। इसमें साउथ की डब फिल्मों के साथ-साथ हिंदी, पंजाबी और मराठी भाषाओं की फिल्में भी शामिल हैं।
सभी वर्गों के लिए खास कंटेंट
एनजॉयमैक्स प्लेटफार्म को शहरी और ग्रामीण दर्शकों दोनों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। कोठारी ने कहा, “हम बच्चों के लिए खास कंटेंट ला रहे हैं। साथ ही अश्लील सामग्री को बिल्कुल जगह नहीं दी जाएगी। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते हैं।”
सस्ती सब्सक्रिप्शन फीस
एनजॉयमैक्स को बेहद किफायती बनाते हुए इसकी मासिक सब्सक्रिप्शन फीस केवल 29 रुपये रखी गई है। 6 महीने का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये और वार्षिक सब्सक्रिप्शन 249 रुपये में उपलब्ध है।
दूसरे ओटीटी प्लेटफार्म से अलग पहचान
एनजॉयमैक्स को लेकर तिलोक कोठारी ने कहा, “हर ओटीटी प्लेटफार्म की अपनी अलग पहचान होती है। एनजॉयमैक्स एक नेशनल ओटीटी है, जिसमें हर भाषा और वर्ग के दर्शकों के लिए कंटेंट मौजूद है। यह प्लेटफार्म दर्शकों के मनोरंजन के साथ उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखेगा।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।