अंकित सिंह, संवाददाता, भरगामा, अररिया: भरगामा प्रखंड क्षेत्र की शंकरपुर फूटानी हाट से गजबी गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क की बदहाली से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस सड़क की जर्जर स्थिति के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गहरे गड्ढे और उखड़ी हुई गिट्टियों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
रोजमर्रा की मुश्किलें
यह सड़क लगभग 4 से 5 किलोमीटर लंबी है और क्षेत्र के कई गांवों को प्रखंड व जिला मुख्यालय से जोड़ती है। गजबी गांव समेत आसपास के ग्रामीणों को भरगामा, महथावा और फारबिसगंज जैसे बाजारों तक पहुंचने के लिए इसी सड़क का उपयोग करना पड़ता है। लेकिन इसकी जर्जर हालत के कारण न केवल आम राहगीरों को बल्कि किसानों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के किसान पुण्यानंद मेहता, अनिल मेहता, राजेश मेहता, राकेश मेहता और राजकुमार मेहता ने बताया कि सब्जी लेकर बाजार जाते समय कई बार गड्ढों और उखड़े हुए बोल्डरों के कारण गिरने की नौबत आ चुकी है। उन्होंने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि कई बार सब्जी से लदी साइकिलें तक पलट जाती हैं, जिससे आर्थिक नुकसान भी होता है।
दुर्घटनाओं का बढ़ता खतरा
इस जर्जर सड़क पर बाइक, ई-रिक्शा और ट्रैक्टर चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं आम हो गई हैं। पुल-पुलिया और उसके एप्रोच पथ की हालत भी बेहद खराब है, जिससे छोटे-बड़े वाहनों के लिए इस रास्ते पर चलना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय निवासी आशीष सोलंकी, सरोज सिंह, बहादुर राम, युवराज यादव, राजू यादव, अंकित मेहता और संजीव मंडल ने बताया कि इस सड़क की मरम्मत नहीं होने से प्रतिदिन हादसों का डर बना रहता है।
प्रशासन की उपेक्षा
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की हालत बीते सात वर्षों से लगातार खराब होती जा रही है, लेकिन इसे दुरुस्त कराने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक उनकी मांग अनसुनी बनी हुई है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि आने-जाने में हो रही दिक्कतों से उन्हें राहत मिल सके।
भरगामा क्षेत्र की यह प्रमुख सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। सड़क और पुल-पुलिया की जर्जर स्थिति दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। अगर जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।