आकाश कुमार संवाददाता, भोजपुर : आरा के एमडीजे पब्लिक स्कूल, लोहई टोला, अमरपुरी, बाली सोनवर्षा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया, वरिष्ठ अतिथि कर्नल राणा प्रताप सिंह, प्रोफेसर अवध बिहारी सिंह, वरिष्ठ लोक अभियोजक राणा प्रताप सिंह और विद्यालय के निदेशक डॉ. नंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके बाद निदेशक डॉ. नंद कुमार सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र, माला और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्रों ने 1,500 से अधिक प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स प्रदर्शित किए। इनमें डीएनए मॉडल, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, चंद्रयान 3, वोलकैनो, ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम, फाइव स्टेप वॉटर प्यूरिफिकेशन, सुपर कंप्यूटर, एटीएम मशीन, इंडिया गेट, गोकुल ग्राम जैसी शानदार प्रस्तुतियां शामिल थीं। विषयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि के स्टॉल लगाए गए।
मुख्य अतिथि विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने बच्चों के प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा करते हुए कहा, “बच्चों की इन कलाकृतियों को देखकर गर्व होता है। यह शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा है।” निदेशक डॉ. नंद कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर यह आयोजन सफल बनाया है और यह विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता का प्रतीक है।
इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि राणा प्रताप सिंह, प्रोफेसर शोभनाथ गुप्ता, थाना प्रभारी अंगद तिवारी, पूर्व प्राचार्य पुष्पा कुमारी, वरिष्ठ राजद नेता सुनील कुमार सिंह, बीडीसी अजय गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक मुन्ना कुमार ने किया। इसमें विद्यालय के प्राचार्य ए.के. घोष, उप प्राचार्य मुकेश कुमार, कला शिक्षक धीरेंद्र नाथ तिवारी समेत शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रदर्शनी ने छात्रों के रचनात्मक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन देने का उत्कृष्ट कार्य किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।