मनीष यादव संवाददाता, समस्तीपुर/सिंघिया : समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के विष्णुपुर क्योटहर पंचायत के क्योटहर ग्राम में शुक्रवार दोपहर करीब 1:00 बजे एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्मह’त्या कर ली। मृ’तक की पहचान शेर बिजोलिया गांव के प्रेम सदा के 26 वर्षीय पुत्र शंकर सदा के रूप में हुई है। शंकर अपनी ससुराल आया हुआ था, जहां यह दुखद घटना घटी।
मृ’तक की पत्नी कविता देवी ने आरोप लगाया कि उनकी शादी को लगभग 8 साल हो चुके थे और पिछले 6 सालों से शंकर शराब के नशे में धुत रहते थे और उनसे मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि उनके पति परिवार की सही तरीके से देखभाल नहीं कर रहे थे। घटना के बारे में कविता ने कहा कि शंकर पिछले दिन बाहर से लौटे थे और अगले दिन सुबह खाना बनाने के बाद वे खेत पर चले गए थे। उसी दौरान उनकी भतीजी ने खबर दी कि शंकर ने आत्मह’त्या कर ली है। जब तक वे घर वापस आए तो शंकर की मौ’त हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही सिंघिया पुलिस के एएसआई परशुराम सिंह ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर श’व को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, समस्तीपुर भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृ’तक के परिवार की ओर से कोई भी घटनास्थल पर मौजूद नहीं था।