अपने किरदार ‘बनराकस’ को लेकर सुर्खियों में आए अभिनेता दुर्गेश कुमार
मिलिए शान-ए-बिहार दुर्गेश कुमार से भाग्य का होना अच्छा है और ना होना ओर भी अच्छा है।
सुरज कुमार, गाम घर न्यूज़ / Shaan-e-bihar: मिलिए शान-ए-बिहार ”Shaan-e-bihar” दुर्गेश कुमार ”Durgesh Kumar” से भाग्य का होना अच्छा है और ना होना ओर भी अच्छा है। इंजिनियर ना होना ओर बनराकस बन के लोगो के दिलो पे राज करना किसी को कहाँ पता था की दुर्गेश बाबु एक दिन बहुत बड़ा गुल खिलायेंगे, जी बात कर रहे है दुर्गेश कुमार जी के बारे मे पुरा नाम दुर्गेश कुमार चौधरी, बिहार के दरभंगा से तालुक रखते है।
अभिनेता दुर्गेश कुमार 2 भाई 2 बहन और पिता डॉ. हरिकृष्ण चौधरी दरभांगा मे ही प्रोफेसर है। OTT पे आये पंचायत ”Panchayat” के बनराकस से रातो रात सूरखिया मे आ गये फिर मेहनत ओर किस्मत रंग लाया । फिल्म ‘लापता लेडीज’ में निभाए गए अपने किरदार दुबेजी को लेकर इन दिनों दुर्गेश खूब चर्चा में हैं, ये फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज हुई और उससे ठीक पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘भक्षक’ में दुर्गेश और अभिनेता संजय मिश्रा का एक संवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चला है।
दुर्गेश पहले अपने बड़े भाई के पास दिल्ली गये , घर के लोग चाहते थे दुर्गेश ईंजीनियर बने लेकिन किस्मत को कुछ ओर मंजुर था . इस पढाई मे मन नही लगा फिर दोस्तो के कहने पे नाटक के दुनिया मे कदम रखे इसमे इनके बड़े भाई ओर पिता जी का सहयोग मिला।
लगभग 50 प्लस नाटक करने के बाद exam पास करने के बाद दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) मे उनका दाखिला हुआ। उनका पहली फिल्म इंतियाज अली कृत हाइवे मिला, अपने जीवन की पहली फिल्म मिलने के बाद उन्हें एनएसडी की रिपरटरी कंपनी से निकाल दिया गया था।
फिर दुर्गेश कुमार जी पिछे मुड़ के नही देखे एक के एक बाद अपने दमदार अभीनय से लोगो के दिलो पे राज कर रहे है . आगामी सीरिज पंचायत 3 ओर फिल्म देड़ बिघा ज़मिन आ रही है, दुर्गेश कहते है सरल और सजग रहना सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वह खुद को हमेशा बिहार की बेटा के रूप में प्रस्तुत करते हैं और अपनी समृद्ध विरासत को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिहार के बेटा दुर्गेश कुमार यानि ‘बनराकस’ जी को गाम घर न्यूज़ (Gaam Ghar News) की तरफ से ढ़ेरो शुभकामनायें।