Darbhanga : विगत दो दिनों से दरभंगा शहर में आइसा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यंग इंडिया रेफरेंडम के तहत छात्रों–नौजवानों से चुनावी मुद्दों को लेकर जनमत संग्रह करवाया गया। जनमत संग्रह के दूसरे दिन मिथिला विश्वविद्यालय प्रांगण में आइसा की जिला इकाई ने युवाओं से जनमत संग्रह कराया।
जिला सचिव मयंक कुमार ने उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों पर हुए जनमत संग्रह की गणना शुक्रवार को मिथिला विश्वविद्यालय प्रांगण स्थित अंबेडकर मूर्ति के सामने विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद सुमन के निरीक्षण में होगी।
उन्होंने आगे कहा कि इस गणना से आगामी चुनाव को लेकर छात्रों–नौजवानों की वास्तविक आकांक्षाएं स्पष्टतः सामने आ सकेंगी। हमारा प्रयास है कि आम अवाम को बरगलाया न जाए। वे अपने वास्तविक मुद्दों पर मतदान करें। हमारी पहल को आप एक सचेत नागरिक व मतदाता निर्माण में सहायक के रूप में देख सकते हैं।
यंग इंडिया रेफरेंडम, जनमत संग्रह अभियान में जिलाध्यक्ष शम्स तबरेज, प्रिंस राज, रूपक कुमार, जयनारायण, सुभाष, सूफियान, बिपिन कुमार, मिथिलेश कुमार आदि आइसा नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।