समस्तीपुर: जिला के पूसा प्रखंड के धर्मागतपुर बथुआ निवासी श्री आशुतोष शर्मा की पुत्री सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पुसा की संगीत शिक्षिका सुश्री अमृता कुमारी ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पूसा प्रखंड के शिक्षकों के चुनाव में जिला पार्षद के पद पर विजय घोषित हुई है।
बताते चलें कि अमृता कुमारी अपने विद्यालय की स्काउट गाइड कैप्टन भी है और कई सारे सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अहम भूमिका निभा रही है। पिछले वर्ष 2021 में इनके अच्छे कार्यों के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने पटना के नृत्य कला मंदिर में सम्मानित भी किया था जिला पार्षद में इनके जीत के बाद शिक्षकों समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों में हर्ष व्याप्त है।
बिहार एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला शिक्षक मंगलेश कुमार स्काउट गाइड के चितरंजन कुमार गांधी स्मृति केंद्र के गिरीश मिश्रा आशा सेवा संस्थान की अमित कुमार वर्मा आदि कई लोगों ने जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा है शिक्षक संघ में नेतृत्व के रूप में इनकी भागीदारी से एक तरफ जहां संघ मजबूत होगा वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को समाज सेवा करने की भी प्रेरणा मिलेगी।
श्री गुञ्जेश झा जी के नेतृत्व में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, प्रखंड-पूसा में भारी अंतर से पूरे पैनल की जीत हुई है। प्रखंड ईकाई पूसा के सभी कार्यभारभरित विजेता उम्मीदवारों नें प्रखण्डस्थ सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं, सेवानिवृत्त शिक्षकों और सभी मतदाताओं के साथ-साथ सभी अनुमंडलीय और जिलास्तरीय नेताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए संघीय उत्तरदायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया।