Entertainment / Bhojpuri : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अहम योगदान के लिए प्रसिद्ध निर्देशक अरुण तिवारी ने दो नई फिल्मों, ‘मीरा’ और ‘जय अवसानी मइया’, का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित चौकियां शीतला माता धाम में संपन्न किया। इस खास मौके पर फिल्म निर्माता, निर्देशक और कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। पूजा-अर्चना विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पंडित अनिल शुक्ला ने करवाई।
अरुण तिवारी अब तक दस भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और इन दो नई फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। दोनों फिल्में श्री गणेशा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई जा रही हैं और इनका निर्माण बड़े स्तर पर किया जाएगा।
‘मीरा’: एक महिला प्रधान कहानी
‘मीरा’ एक महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म है, जिसका निर्माण बिग लेबल पर किया जाएगा। फिल्म के निर्माता जिगर मिश्रा और निर्देशक अरुण तिवारी हैं। किरण मिश्रा द्वारा लिखित इस फिल्म की पटकथा और संवाद रमेश मौर्या ने तैयार किए हैं। फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में पॉवरस्टार संजीव मिश्रा और अभिनेत्री तनु श्री नजर आएंगे। इसके अलावा, रागिनी राय, अरुण तिवारी, किरण मिश्रा और आशीष माली जैसे कलाकार भी अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे।
फिल्म की शूटिंग 21 दिसंबर 2024 से जौनपुर के विभिन्न लोकेशनों पर शुरू होगी। ‘मीरा’ एक सामाजिक और प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है।
‘जय अवसानी मइया’: देवी की महिमा पर आधारित फिल्म
‘जय अवसानी मइया’ अवसानी मइया की महिमा पर आधारित एक धार्मिक फिल्म है। इसकी शूटिंग ‘मीरा’ की शूटिंग पूरी होने के तुरंत बाद शुरू होगी। फिल्म के निर्माता जिगर मिश्रा और निर्देशक अरुण तिवारी हैं। पटकथा और संवाद रमेश मौर्या ने लिखे हैं, जबकि किरण मिश्रा ने इसकी कहानी तैयार की है।
इस फिल्म में संजीव मिश्रा, तनु श्री, रागिनी राय, संजीव कुमार मिश्रा, अरुण तिवारी और किरण मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) नीलेश पांडेय हैं। फिल्म की कहानी देवी की महिमा और भक्तों की आस्था पर आधारित है, जो दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव कराएगी।
दोनों फिल्मों की भव्यता और कहानी को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्में न केवल भोजपुरी सिनेमा को नए आयाम देंगी, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी राज करेंगी। निर्देशक अरुण तिवारी और उनकी टीम ने इन फिल्मों के जरिए दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देने का वादा किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।