सहरसा : शहर में पहली बार कुत्ते के इलाज के लिए बायपास रोड स्थित अश्वनी डॉगी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर डॉक्टर अमित कुमार, डॉ गौतम कुमार, डॉक्टर के एसओझा ने रविवार को संयुक्त रुप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आनंद झा के संचालन में सम्मानित अतिथियों का पाग चादर देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम जिसमें मुख्य रूप से रमन कुमार झा, मधु कांत झा, विजय गुप्ता, संजय मिश्र, डॉ विवेक विशाल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है।वही आजकल घर-घर में कुत्ते पालने का शौक बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में कुत्ते की बीमार पड़ने पर उसके इलाज हेतु यत्र तत्र भटकना पड़ता था लेकिन अब यह डॉगी हॉस्पिटल के खुलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमारी धार्मिक मान्यताओं में ऐसा कहा गया है कि भोजन बनने में सबसे पहली रोटी गाय को दी जाती है वही सबसे अंतिम रोटी कुत्ते को दी जाती है। ऐसे में मानव का धर्म बनता है कि वह निरीह प्राणियों की सेवा अवश्य करें।हॉस्पिटल के संस्थापक अश्विनी चौबे बताया कि यहां सभी प्रकार के सभी नस्लों के कुत्ते का इलाज एवं टीकाकरण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।
वही गंभीर रोगों एवं बीमारियों में आपात स्थिति में कुत्तों के लिए आईसीयू की भी व्यवस्था की गई है।वही यहां मवेशी डॉक्टर के माध्यम से कुत्तों का समुचित इलाज किया जाएगा। श्री चौबे ने कहा कि इस जगह पर अश्विनी डॉगी हॉस्पिटल के साथ-साथ मिथिला इंडस्ट्रीज की स्थापना की गई है।जिसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर लोगों को सभी समान निर्मित कर उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे आने वाले दिनों में काफी लोगों को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर राजेश रंजन, प्रवीण कुमार मिश्र सिंह,राजा कुमार,नंदनी कुमार,प्रमोद कुमार झा सहित अन्य मौजूद थे।