पटना : फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने का सपना देखने वाली बिहार की लड़कियों के लिए बड़ी खबर है। मिस बिहार 2024 का ऑडिशन पटना के एक होटल में शुरू हो चुका है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का 14वां सीजन ओसियन विजन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ – दहेज हटाओ’ अभियान का भी समर्थन किया गया है। ऑडिशन के पहले दिन बिहार के विभिन्न जिलों से 107 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से जूरी मेंबर्स को प्रभावित किया।
ऑडिशन में दिखा कंटेस्टेंट्स का आत्मविश्वास
रेड कारपेट पर पहुंचे सभी प्रतिभागियों ने अपने परिचय, डांस परफॉर्मेंस और आईक्यू टेस्ट के जरिए जूरी मेंबर्स को प्रभावित करने की कोशिश की। जूरी टीम में शामिल मिसेज बिहार डॉ. शबनम, फैशन डिजाइनर आशीष अग्रवाल, फैशन कोरियोग्राफर राजीव रॉय और एंटरप्रेन्योर दुर्गेश ने कंटेस्टेंट्स का मूल्यांकन खूबसूरती, कम्यूनिकेशन स्किल, आईक्यू और पर्सनालिटी जैसे विभिन्न मानकों पर किया।
ऑफलाइन और ऑनलाइन ऑडिशन दोनों का आयोजन
मिस बिहार 2024 के लिए इस बार 730 कंटेस्टेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, ऑफलाइन ऑडिशन में जो प्रतिभागी हिस्सा नहीं ले पाए, उनके लिए रविवार और सोमवार को ऑनलाइन ऑडिशन की सुविधा दी गई है। ओसियन विजन के डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लड़कियां काफी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ पहुंची हैं।
फिनाले में दिखेगा बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री का जलवा
मिस बिहार 2024 का फिनाले दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। फिनाले में मिस इंडिया, मिस बिहार के साथ बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई नामचीन चेहरे शामिल होंगे। इनमें से कुछ नाम जूरी टीम का भी हिस्सा होंगे। रूफ फाउंडर इस इवेंट को सामाजिक समर्थन दे रहा है, जबकि हेल्पिंग ह्यूमन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड इस इवेंट का सहयोगी है।
फैशन इंडस्ट्री में बिहार की बेटियों का सुनहरा मौका
मिस बिहार प्रतियोगिता बिहार की बेटियों को न केवल फैशन इंडस्ट्री में प्रवेश करने का मंच देती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को निखारने का भी अवसर प्रदान करती है। ऑडिशन के पहले दिन का मुकाबला कड़ा और दिलचस्प रहा, जहां प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।
मिस बिहार 2024 सिर्फ एक ब्यूटी पेजेंट नहीं है, बल्कि यह बिहार की बेटियों के सपनों को पंख देने का मंच है। इसके फिनाले का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, जो इस साल की सबसे खास और यादगार शामों में से एक होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।