Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के नजदीक आ रहा है तो राजनीतिक माहौल गरमाहट बढ़ रहा है। बिहार के काराकाट और समस्तीपुर, दरभंगा लोकसभा सीटों पर तेज राजनीतिक गतिविधि देखने को मिल रही है। भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, जो एनडीए गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के खिलाफ और महागठबंधन की ओर से राजा राम सिंह (Raja Ram Singh) उम्मीदवार होंगे, जिसके परिणाम से राजनीतिक दलों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं, समस्तीपुर लोकसभा से एनडीए गठबंधन के उमीदवार शंभावी चौधरी (Shambhavi Chaudhary) पर राष्ट्रीय लोजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर में एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसमें सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) के समर्थक एनडीए का विरोध कर महागठबंधन उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं। हालांकि अब तक महागठबंधन ने समस्तीपुर सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।इसी कड़ी में दरभंगा लोकसभा से गोपाल जी ठाकुर (Gopal Jee Thakur) के खिलाफ भी विरोध उभरा है, जिसपर भारती बिंदु (Bharati Bindoo) ने एक्स पर गोपाल जी ठाकुर का पोस्टर शेयर करते हुए एक कविता के माध्यम से सवाल उठाए हैं। आपको बता दे कि इस पर, विभिन्न यूजर्स भारती बिंदु का समर्थन कर रहे हैं, जबकि दूसरे गोपाल जी के खिलाफ विरोध दर्ज कर रहे हैं। वही एक यूजर ने लिखा सभी सांसद का विरोध करना चाहिए सिर्फ गोपाल जी ठाकुर का क्यों? कोई सांसद कार्य नहीं किया है बिहार में, विरोध सबका होना चाहिए केवल गोपाल जी ठाकुर ही क्यों विरोध हो रहा है? सब हाथ धो के गोपाल जी ठाकुर के पिछे पड़ गये है। उसपे भारती ने लिखा हम अपने सांसद से ही पूछेंगे न!!
भारती बिंदुको लगता है कि सभी सांसदों से जनता को सवालों करना चाहिए साथ ही सभी सांसद को जवाब भी देना चाहिए। पोस्टर में लिखा है ”नाम नहीं काम बोलता है, प्रगति पथ पर बढ़ता दरभंगा” इस पोस्टर को शेयर करते हुए भारती ने एक कविता लिखा जो इस प्रकार है आप भी पढ़े…
काश! ये विकास आया होता
मात पिता संग युवक न रोता!
बंद उद्योग बंद मीलें
बंद सभी कारखाने
सिसक सिसक खिसक रही
गांव सड़क जमीनें!!
सीता संग अहिल्या बाट देख रही
दशरथनंदन राम के ठाठ देख रही
मिथिला माटी मिल रही
विकास देखा किसी ने??
आया चुनाव मत देना है
किसे दूं झुलाया सभी ने!!