Uncategorized
बिहार दिवस समारोह नाटक- दहेज प्रथा उन्मूलन
समस्तीपुर: आखिर कब तक बहुए जलती रहेगी, प्रतारणा से घर छोड़ कर भागती रहेगी, व्याकुल हो आत्म हत्या करती रहेगी। इसी परिपेक्ष्य में सर्वश्री मुकेश केसरी द्वारा लिखित और सुमित सिन्हा द्वारा निर्देशित लघु नाटक #औरकबतक वरिष्ट रंगकर्मी श्री बिनय सिन्हा के सरंक्षण में तैयार हुआ जिसमे निम्न कलाकार ने भाग लिया के.डी सहनी, बिनय सिन्हा, अभिषेक, रोशन सहनी , विकाश कुमार, धीरज , रूपा कुमारी, अवनि शर्मा, खुशी प्रिया , सृस्टि सुमन आदि।