मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता का शराब माफिया होने का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता के आवास पर छापेमारी का आदेश दिया। प्रशिक्षु डीएसपी वसीम फिरोज के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस की मदद से की गई इस छापेमारी में इंस्पेक्टर के घर से 22 बोतल विदेशी शराब, आठ फूटी हुई शराब की बोतलें और करीब एक लाख रुपए नकद बरामद किए गए।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही इंस्पेक्टर फरार हो गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोशल मीडिया पर जनता से तस्करी की सूचना साझा करने की अपील की गई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई संभव हो पाई। सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर पंकज कुमार का आचरण संदिग्ध था और उसका अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से व्यवहार भी ठीक नहीं था।
ऊपरी मंजिल पर स्थित उसके आवास से अवैध शराब का कारोबार चल रहा था। फिलहाल इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।