Binny and Family; खूब जमा जेनरेशन गैप पंकज कपूर और अंजनी धवन
Binny And Family movie review: अंजनी की अदा बिन्नी
Bollywood Movie Reviews Binny and Family : IMDB Critic Review Cast - Pankaj Kapur, Himani Shivpuri, Rajesh Kumar, Charu Shankar, Anjini Dhawan, Naman Tripathi Director - Ssanjay Tripaathy Producer - S K Ahluwalia, Gaurav Bavdankar, Mahaveer Jain Runtime 140 minutes RATING 3/5 GAAM GHAR News
Entertainment / Bollywood Movie Binny and Family Reviews : बिन्नी एंड फैमिली पारिवारिक रिश्तों की बुनियाद पर बुनी गई एक अच्छी फिल्म हैं, जिसमे बड़ी बारीकी से पारिवारिक रिश्तों को जेनरेशन गैप के साथ दिखाया गया है । बिन्नी (अंजनी धवन Anjani Dhawan) एक मॉडर्न ख्याल की लंदन में रहनेवाली लड़की है वहीं इसके दादा पुराने ख्याल के बिहार के रहनेवाले हैं ।
फिल्म की पूरी कहानी बिन्नी और इसके दादा (पंकज कपूर Pankaj Kapoor) दादी के इर्द गिर्द घूमती है । बिन्नी Binny के पिता ने भी एक आधुनिक होने के साथ-साथ एक संस्कारी बेटे का किरदार बखूबी निभाया है । फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है लेकिन फिल्म को थोड़ा छोटा रखना अच्छा होता, फिल्म लंबी होने के कारण रफ्तार पकड़ती छोड़ती है ।
अगर फिल्म की लंबाई कम होती तो फिल्म और शानदार होती । बिन्नी एंड फैमिली बतौर अभिनेत्री अंजनी धवन की पहली है लेकिन अंजनी का अभिनय देखकर कहीं ये नहीं लगता की अंजनी इस फिल्म से डेब्यू कर रही है, एक परिपक्व कलाकार की तरह अंजली ने आपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है । इससे भी दिलचस्प बात ये है कि अंजनी, पंकज कपूर जैसे कलाकार के सामने भी कहीं हल्की नहीं दिखी ।
फिल्म का निर्देशन एस संजय त्रिपाठी ने किया है संजय त्रिपाठी का निर्देशन बढ़िया है बस फिल्म की लंबाई थोड़ा कम रखते तो फिल्म और बेहतर होती फिल्म लंबी होने के कारण कभी रफ्तार पकड़ती है तो कभी स्लो हो जाती है फिल्म संगीत की बात करें तो फिल्म संगीत विशाल मिश्रा और ललित पंडित ने दिया है । फिल्म संगीत फिल्म के लिहाज से ठीक है लेकिन फिल्म संगीत में ऐसी कोई बात नहीं कि आप फिल्म देखकर बाहर निकले और फिल्म संगीत आपके जेहन में रह जाए ।
बहरहाल जो भी हो बिन्नी एंड फैमिली एक साफ-सुथरी फिल्म है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं । फिल्म में इमोशनल पुट भरपूर डाला गया है जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएगी ! अगर आपने फैमिली के साथ काफी दिनों से कोई फिल्म नहीं देखी है तो ये फिल्म देख सकते हैं । फिल्म के रेटिंग की बात करें तो फिल्म को 3 स्टार मिलने चाहिए । (This review is featured in IMDb Critics Reviews)