समस्तीपुर : बढ़ती ठंड को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और हसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुभाष चंद्र यादव ने बिहार सरकार और स्थानीय प्रशासन से जिले में अलाव की व्यवस्था करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गरीब और आम लोगों को इस भीषण ठंड से राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।
श्री यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार से मांग की है कि समस्तीपुर जिले के सभी प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार गरीबों के हित में कार्य करने वाली सरकार है, और ऐसी ठंड में आमजन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
सुभाष यादव ने समस्तीपुर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हसनपुर प्रखंड स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध हसनपुर चीनी मिल का पेराई सत्र चालू है। यहां सैकड़ों किसान अपने गन्ने की गाड़ियां लेकर पहुंचते हैं, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में चौक-चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे किसानों और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने मांग की कि ठंड को देखते हुए जिले के सभी प्रमुख स्थानों और चौक-चौराहों पर तुरंत अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्होंने भी इस मांग का समर्थन किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।