समस्तीपुर : समस्तीपुर विकास मंच द्वारा आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में 170 से अधिक गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम राजकीय मध्य विद्यालय, जितवारपुर रेलवे कॉलोनी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. एसए आलम ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर डॉ. एसए आलम ने कहा कि समाज के जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने समस्तीपुर विकास मंच के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार होते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश्वर राय, समाजसेवी छेदी लाल भरथीया, मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय और पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम विनोद पासवान मौजूद रहे। इनके अलावा, समाजसेवी ई. राजेश कुमार, ई. पंकज कुमार, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एसके निराला, समाजसेवी अर्चना अंजू, मो. परवेज आलम, ई. मनोज कुमार और लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
सामूहिक प्रयासों की मिसाल
समाजसेवी रंजीत कुमार रंभू, मनोज कुमार राय, पूर्व सरपंच विधा भूषण सिंह यादव, कृष्णा कुमार राय और जयलाल राय जैसे अनेक गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। सभी अतिथियों ने कंबल वितरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के कमजोर वर्गों को सर्दी के कठिन मौसम में राहत प्रदान करते हैं।
मंच की सराहना
कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि समस्तीपुर विकास मंच का उद्देश्य समाज के उपेक्षित और वंचित वर्गों की सहायता करना है। उन्होंने कहा कि मंच भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य करता रहेगा।
कंबल वितरण कार्यक्रम को स्थानीय निवासियों और लाभार्थियों ने सराहा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी ने इस नेक पहल के लिए आयोजकों की प्रशंसा की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।