मधुबनी: पंडौल प्रखंड के विभिन्न गाँव में 10 महीना से लगातार रक्तदान के प्रति अलख जगाने के साथ जरूरतमंद, निसहाय को रक्त उपलब्धता करने का काम अयाची नगर युवा संगठन के द्वारा किये जा रहा है। बता दें कि लोगों में अब यह धारणा बन चुकी है युवाओं का यह टीम है तो रक्त की वजह से किसी की जिंदगी को खतरा नहीं होगा । टीम द्वारा अभी तक 40 से अधिक लोगों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर जान बचाया जा चुका हैं । साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जो डर है उन सभी को जागरूक करने का काम कर रहे हैं ।संगठन द्वारा गाँव के अंदर ही समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है। जिससे गांव के लोगों का रक्तदान के प्रति जो भय है वो समाप्त हो और रक्तदान के प्रति जागरूक हो ।
संस्था द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन 20 फरवरी को महामहोपाध्याय डॉ सर गंगानाथ झा वाचनालय प्राँगण में किया जा रहा है।
संस्थापक विक्की मंडल बताते हैं रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है ।युवाओं को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। ताकि ब्लड बैंक में ब्लड भरा रहे। रक्तदान के लिए धन की जरूरत नहीं है, एक बड़ा दिल और मुफ्त मन की जरूरत होती है ।रक्तदान करने से बहुत सारी बीमारियां भी शरीर से दूर रहती है। सभी युवा युवती को आयोजित शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए।