Madhubani : अयाची नगर युवा संगठन के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर सह रक्तदाता भव्य सम्मान समारोह का आयोजन डॉक्टर सर गंगा नाथ झा वाचनालय ,सरिसब-पाही प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत आगंतुक अतिथि विद्यानंद झा, मदन झा, विकाश साह, अमल झा,धीरज लाभ,प्रमोद झा , डॉ कुणाल किशोर और अयाची नगर युवा संगठन के संस्थापक विक्की मंडल के द्वारा सामुहिक रूप से फीता काटकर किया गया।
शिविर में 26 रक्तवीर और एक रक्तवीरांगना खुशबू सिंह ने रक्तदान किया। सभी रक्तवीर को मोमेंटो, दीवाल घड़ी और एक टीशर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया । मौके पर संस्था के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में रक्तदान को लेकर युवा जागरूक हो रहे हैं। लेकिन महिला आज भी रक्तदान को लेकर आगे नही आ रही है। इस क्षेत्र में काम करनी की और जरूरत है जिससे महिलाएं भी रक्तदान करें। श्री मंडल ने कहा सबसे बड़ा हम रिश्ता खून का होता है।
यह बात परिवार को लेकर कही गई है लेकिन अयाची नगर युवा संगठन के सदस्य अपना खून देकर ना जाने कितनों से अपनों जैसा रिश्ता बना बना लिया है। हर स्वस्थ ब्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है।
शिविर में अमल कुमार झा,मनीष कुमार, उमेश कुमार शर्मा ,मोहित झा ,मुकुंद कुमार ,नीतीश कुमार मंडल,अमरनाथ कुमार साह ,अभिषेक कुमार, शुभ नाथ झा ,शैलेश झा ,चंद्रलोक, शरद नाथ झा, चिरंजीत कुमार चौधरी,सुनील झा,अनीश कुमार ठाकुर ,रंजीत कुमार ,बबलू पासवान ,रोनित कुमार राय ,प्रवीण झा, निर्मल कुमार झा, रवि प्रकाश ठाकुर ,अमर कुमार ठाकुर ,नारायण चौधरी, ब्रजनंदन खान ,राकेश रोशन, अमित खान ने अपना कीमती रक्तदान किया । मौके पर संगठन के आदित्य मंडल,रमेश ठाकुर, सतीश झा, प्रवीण कुमार झा, नीरज साहू, राजा चौपाल, नंदू ठाकुर,श्री राम झा,अनुज झा, विकाश झा, हर्ष नाथ झा ,दीपक कुमार,प्रवीण ठाकुर,रामनंदन ठाकुर, उपस्थित थे।