मुंबई : डीपीआईएएफ ग्रुप इंडिया और दुबई द्वारा आयोजित तीसरा मुंबई पुलिस आइकन अचीवर अवॉर्ड 2024 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड ”Netaji Subhash Chandra Bose Nobel Peace Award” का आयोजन 9 दिसंबर को किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत के प्रमुख फिल्म प्रचारक ब्रजेश मेहर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस समारोह का आयोजन डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना और अंकित बाबुलकर जाना ने किया, जो वर्षों से पुलिस विभाग और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस अवॉर्ड शो का आयोजन करते आ रहे हैं।
ब्रजेश मेहर को यह पुरस्कार सहायक पुलिस आयुक्त (राजभवन सेक्रेटरी) महाराष्ट्र रिहाना शेख, सहज मीडिया एंटरटेनमेंट इंडिया और दुबई की अध्यक्ष नगमा खान, डीपीआईएएफ की नेशनल अध्यक्ष और एक्ट्रेस अंकिता बांबुलकर जाना सहित कई गणमान्य हस्तियों ने प्रदान किया।
पुरस्कार प्राप्त करते हुए ब्रजेश मेहर ने कहा, “मैं तहेदिल से कल्याणजी जाना का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा। यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।” इस समारोह में समाजसेवी युवा नेता गौरव अनिल शाह, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, स्पेशल आईजी महाराष्ट्र मोहन राठौर, मुंबई बीजेपी सेक्रेटरी विनोद शेलर, और सीनियर कामगार नेता अभिजीत राणे जैसी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह ब्रजेश मेहर के लिए इस वर्ष का छठा सम्मान है। उन्हें पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं इन महान हस्तियों को सम्मानित कर पा रहा हूं। यह सबके सहयोग से संभव हुआ है।”
कार्यक्रम के आयोजक कल्याणजी जाना ने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी 2025 में दुबई में दूसरा भारत गौरव आइकन अवार्ड इंटरनेशनल, दुबई एंड भारत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, और भारत एंड यूएई इंटरनेशनल कल्चरल फैशन शो आयोजित किए जाएंगे, जिनकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
समारोह में फिल्म निर्माता विपुल शाह, एक्टर अली खान, सोशल वर्कर राम कुमार पाल, और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी भाग लिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।