बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार अभियान की शुरुआत वे मोतिहारी से करेंगे । समाज सुधार अभियान को लेकर मोतिहारी में होने वाले जनसंवाद और समीक्षा बैठक में पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले के अधिकारी भी जुड़े रहेंगे। 24 दिसंबर को वे इस अभियान के तहत गोपालगंज जाएंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 जिलों में जाएंगे
इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री 12 जिलों में जाएंगे वहीं से आस-पास के जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। सभी जगहों पर मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनकी कुल पांच सभाएं होंगी। इनमें वे 27 को सासाराम, 29 को मुजफ्फरपुर और 30 दिसंबर को समस्तीपुर आयेंगे। इसके बाद जनवरी 4 को गया जाएंगे। अंतिम सभा पटना में 15 जनवरी को होनी है।
साथ ही, राज्य में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे। जनसभाओं में जिलों के जीविका समूह की महिलाएं भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूनल, बाल विवाह मुक्त अभियान से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों और निर्णयों पर विचार रखे जाएंगे।
लाभुकों द्वारा भी अपने विचार रखे जाएंगे। साथ ही जनसभाओं में सूबे के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत गृह और मद्यनिषेध के अपर मुख्य सचिव और संबंधित जिलों के प्रभारी सचिव भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के कार्यों की जानकारी लेंगे।
आप अपने व्यवसाय का विज्ञापन करवाना चाहते है तो संपर्क करें: email: gaamgharnews@gmail.com
आप अपनी खवर हमें भेजे : email: gaamgharnews@gmail.com