पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही जान से मारने की धमकियों ने राजनीतिक हलकों में चिंता बढ़ा दी है। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। रविवार को भागलपुर के सबौर स्थित हाई स्कूल में आयोजित नव संकल्प सभा के दौरान चिराग ने कहा कि जांच एजेंसियों को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि शुक्रवार रात लॉरेंस गैंग की ओर से पाकिस्तान के एक नंबर से सांसद को धमकी भरा संदेश मिला। इसमें लिखा था, *”आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे। हमारे साथी तेरे पास पहुंच चुके हैं। गार्ड भी नहीं बचा पाएंगे। हैप्पी बर्थडे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से।”* यह धमकी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि पप्पू यादव को इससे पहले भी वाट्सएप कॉल, मैसेज और वॉयस मैसेज के जरिए कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त करने की उनकी हालिया बयानबाजी के बाद धमकियों का सिलसिला बढ़ गया है। पुलिस ने एक मामले में दिल्ली से एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से दुबई का सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किया था। इसके अलावा दो अन्य विदेशी नंबरों का भी पता लगाया गया है, जिनका उपयोग भारत से ही किया जा रहा था।
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। धमकी में उपयोग किए गए नंबरों की पड़ताल जारी है, और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। चिराग पासवान ने इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में देरी जनप्रतिनिधियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।