समस्तीपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के दूसरे चरण के अंतिम दिन सोमवार को समस्तीपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वे जिले में कुल 327.83 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 2024.99 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
मुख्यमंत्री सबसे पहले उजियारपुर प्रखंड के रायपुर में 100 बेड के अंबेडकर राजकीय छात्रावास और डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कल्याणपुर प्रखंड के मुक्तापुर मोइन पहुंचकर पर्यटन विभाग द्वारा किए गए सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे।
सीएम इसके बाद दरभंगा-समस्तीपुर एनएच-322 पर मुक्तापुर रेलवे गुमटी और समस्तीपुर-पूसा पथ पर लेवल क्रॉसिंग 53A पर आरओबी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत के वार्ड संख्या-3 में तालाब का भ्रमण, स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों के स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा के बाद वे पटेल मैदान से पटना के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा से जिले में विकास की गति तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।