मुंबई : राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ”Vicky Vidya Ka Woh Wala Video” रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि फिल्म की कहानी उनकी ओर से चोरी की गई है। इस पर फिल्म के लेखक यूसुफ अली खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म का आइडिया पूरी तरह ओरिजिनल है और इस तरह के विषयों पर किसी का एकाधिकार नहीं हो सकता।
यूसुफ अली खान, जिन्होंने करले प्यार करले, मुश्किल, जनहित में जारी और ड्रीमगर्ल 2 जैसी चर्चित फिल्मों को लिखा है, हाल ही में अपनी नई फिल्म के कारण सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने दावा किया कि इसकी कहानी उनकी है। इस पर यूसुफ अली खान ने कहा, “हमेशा की तरह कुछ लोग सस्ती पब्लिसिटी पाने के लिए इस तरह के दावे करते हैं। फिल्म का सब्जेक्ट पूरी तरह से मेरा अपना है। ऐसे विचार 90 के दशक से समाज में चले आ रहे हैं। चाहे वह पामेला एंडरसन और टॉमी ली का वीडियो हो या 2014 की हॉलीवुड फिल्म सेक्स टेप।”
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के विचार किसी के भी दिमाग में आ सकते हैं, क्योंकि ये घटनाएं समाज में आम हैं। कभी किसी पति-पत्नी का वीडियो लीक हो जाता है तो कभी प्रेमी-प्रेमिका का। यह फिल्म एक ऐसा आइडिया है, जिसे किसी ने भी पहले इस रूप में पेश नहीं किया।
यूसुफ अली खान ने यह भी बताया कि उनकी लीगल टीम ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, “योगी जी की तरह बुलडोजर तो नहीं चलाया जाएगा, लेकिन कानूनी तौर पर नुकसान की भरपाई जरूर करवाई जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि विवादों के बावजूद विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म की सफलता ने उन्हें और बेहतरीन कहानियों पर काम करने के लिए प्रेरित किया है।
यूसुफ ने इस पर जोर दिया कि इस तरह के आरोप केवल पब्लिसिटी के लिए लगाए जाते हैं और इसका कोई प्रभाव फिल्म की गुणवत्ता या सफलता पर नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, “दर्शकों ने हमारी फिल्म को सराहा है, और हम आगे भी ऐसी दमदार कहानियों पर काम करते रहेंगे।”
फिल्म के लेखक ने विवाद को बेबुनियाद बताते हुए इसे सस्ती पब्लिसिटी का हिस्सा करार दिया। वहीं, फिल्म की सफलता ने रचनात्मक टीम का उत्साह बढ़ाया है, और दर्शकों के लिए जल्द ही नई कहानियां लेकर आने की तैयारी हो रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।