समस्तीपुर: जिला प्रशासन समस्तीपुर के द्वारा स्थानीय नगर भवन में 17 समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायकों का द्वितीय प्रशिक्षण नोडल पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में मुख्य मास्टर प्रशिक्षक मुकेश कुमार ने दिया।
उक्त अवसर पर माननीय प्रेक्षक श्री असंगवा चुआ आओ, भारतीय प्रशासनिक सेवा ने कहा कि कोई भी निर्वाचन अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सभी मतगणना पदाधिकारी पूर्ण पारदर्शिता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। प्रशिक्षणचर्या को आगे बढ़ाते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 07 अप्रैल को 5:00 बजे प्रातः समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में रिपोर्टिंग करना है और आधा घंटा पहले अपने आवंटित टेबुल पर बैठ जाना है,जहां एआरओ के निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है ।
यहां मास्टर ट्रेनर ने बताया कि सर्वप्रथम मतपेटिका से प्राप्त सभी मतपत्रों के 50-50 का बंडल बनाकर ए आर ओ टेबुल पर जमा करना है,पुनः वहां से प्राप्त बंडलों को खोल कर प्रथम वरीयता के आधार पर वैधता, प्रतिक्षेपित व संदिग्ध मत पत्रों की जांच कर बंडल बना लेना है,फिर अभ्यर्थीवार वैध मतपत्र के साथ ए आर ओ टेबुल पर जमा करना है। इससे आगे की सभी प्रक्रिया वहीं संपन्न की जाएगी ।मास्टर ट्रेनर ने विभिन्न पत्रों के संधारण का भी प्रशिक्षण ग्रुप बना कर दिया एवं सबको मतपेटीका खोलने का हैंडस-ऑन- ट्रेनिंग कराया।मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव,अनुपम कुमार सिन्हा, मंगलेश कुमार, तनवीर आलम, श्रीनाथ ठाकुर, विश्वनाथ सिन्हा, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, अरुण कुमार राम आदि ने सहयोग किया।