प्रवाह/कम्यूनिटीनी दि यूथ कलेक्टिव, नई दिल्ली के सहयोग से कोविद सहायता कार्यक्रम
संजय कुमार बबलू की रिपोर्ट
समस्तीपुर: प्रवाह/कम्यूनिटीनी दि यूथ कलेक्टिव, नई दिल्ली के सहयोग से कोविद सहायता कार्यक्रम अंतर्गत जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा सरायरंजन प्रखंड के बाजिदपुर मेयारी पंचायत अंतर्गत कामा स्थान मुसहरी टोला के पचास जरुरतमंद परिवारों को सुखा राशन (चावल, मसुर दाल, चना दाल, माशाला, सोयाबड़ी, चीनी, चाय पत्ती, साबुन, मास्क) का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समुदाय के जागरुक नेता कल्पु सादा, वार्ड सं 9 के वार्ड सदस्य सियाराम कापर, संतोष मिश्रा, सीता देवी, अग्नि देवी, लक्ष्मन सादा, भुलन कापर, मुनेसर सादा, राम किशुन कापर, गीता शर्मा, नुनूवती देवी, जीवछ राय विराना, डॉ रामसूरत प्रियदर्शी की सारस्वत उपस्थित़ि में गर्भवती, शिशुवती, बुजुर्ग दम्पति, दिव्यांग, अनाथ व असहाय व्यक्ति और परिवार का चयन कर राशन सामग्री मुहैया कराया गया।
मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के बलराम चौरसिया, रविन्द्र पासवान, ललिता कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, वीणा कुमारी, किरण कुमारी, रामप्रित चौरसिया, वीभा कुमारी, अंजु कुमारी, रामउमेद राम और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।