सहरसा : सातवे चरण की शिक्षको की प्रक्रिया अविलंब चालू करने की मांग को लेकर सीटेट टेस्ट पास अभ्यर्थियो ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा। शिक्षक सीटेट एस-टेट पास अभ्यर्थियों ने राजद नेता जावेद अनवर चाँद की अगुवाई में शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीईओ कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बताया कि इससे पहले पूरे बिहार में पास अभ्यर्थियों की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी प्रसाद यादव को जावेद अनवर के द्वारा ज्ञापन दिया गया।
उन्होंने ज्ञापन लेकर आश्वस्त किया कि इस दिशा में हम सरकार पर बेरोजगार सीटेट, स्टेट, पास अभ्यर्थियों की जल्द बहाली हो मांग सरकार से करेंगे। जल्द हो सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया चालू की जाए इसकी भी मांग करेंगे। इस दिशा में 16 मार्च को अपर मुख्य सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिक्तियों का आकलन कर रिपोर्ट सभी जिलों से मांगा गया है। जिसमे अभी तक मधुबनी, भोजपुर, अररिया, ज़िले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा रिक्तियों के विषय में पत्र निकाला गया है।
इसलिए उपर्युक्त विषय के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित करते हुए ज्ञापन दिया गया और कहा गया कि जल्द से जल्द सहरसा ज़िला का भी रिक्तियों का आकलन करके रिपोर्ट प्राप्त करलें। शिक्षक अभ्यर्थी वर्षों से सातवें चरण की बहाली का इंतेजार कर रहे हैं। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष सीटेट स्टेट संघ निर्मल कुमार यादव, ए0 आई0 एस0 एफ0 नेता शंकर कुमार, राजद ज़िला सचिव सह प्रवक्ता जावेद अनवर, असद मदनी, अभिषेक आंनद, मनीष कुमार, मो अमानुल्लाह, रणधीर कुमार, राजदेव कुमार, मो असमतुल्लाह,राहुल कुमार, मनीष सहित अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।