
ज्ञात हो कि रेलवे स्टेशन पर दर्जनो स्टाल स्थापित किया गया है वही पहले से नियुक्त दो ठेकेदार को विभिन्न अलग-अलग खाद्य पदार्थ के कुल सात ठेला तथा 11 खोमचा लगाने की अनुमति है। लेकिन रेल पुलिस की मिलीभगत से 17 खोमचा भेन्डर चलाये जा रहे है। एक रेलकर्मी ने बताया कि सभी ठेला एवं खोमचा भेन्डर को अलग-अलग निर्धारित वस्तु बेचने का लाइसेंस प्रदान किया गया है।
लेकिन हर ठेला एवं खोमचा पर प्लास्टिक पॉलिथीन तथा लोकल बोतलबंद पानी धड़ल्ले से बेचा रहा है। जिसके कारण एक तरफ रेल राजस्व का नुकसान हो रहा है वही रेलयात्रियो की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रेलयात्रियो ने रेलवे के वरीय अधिकारियो से स्टेशन पर किये जा रहे लोकल बोतलबंद पानी तथा प्लास्टिक पॉलिथीन के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की है।