Samastipur : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से दिव्यांगजन अपने-अपने परिजनों के साथ समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे थे। जहां पदाधिकारियों के द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल सौंपा गया। इस दौरान सभी दिव्यांगजनों को MTC साइकिल पर बैठा और हेलमेट पहनाकर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के सहायक निदेशक आकाश व लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशि कान्त पासवान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर MTC साइकिल पाकर दिव्यांगजनों का चेहरा खुशी से खिल उठा। इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के सहायक निदेशक आकाश ने बताया की अगर आप दिव्यांग हैं और विश्वविद्यालय या महाविद्यालय आपके आवास स्थल से तीन किलोमीटर या उस से अधिक दूरी पर है, तो आप इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। सरकार ने ऐसे दिव्यांगों के लिए संबल योजना के तहत मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान करने की योजना बनाई है।
लेकिन इसके लिए आपको आवेदन करना होगा और अपने सारे कागजात अपलोड करने होंगे। इसके बाद उन कागजात की जांच की जाएगी। अगर आपकी अर्हता हुई तो आपको निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल दी जाएगी।इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी निम्नलिखित अर्हता जरूरी है। आवेदक या आवेदिका की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक आवश्यक है। आवेदक या आवेदिका के दिव्यांगता का प्रतिशत 60 फीसद या उससे अधिक होना चाहिए।
दिव्यांगता का प्रकार लोकोमोटर डिसेबिलिटी होना चाहिए। वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। वहीं समस्तीपुर जिला अंतर्गत जो दिव्यांगजन अध्यनरत हैं एवं उनके आवास स्थल से महाविद्यालय या विश्वविद्यालय परिसर 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है अथवा जो दिव्यांग जन स्वावलंबन के उद्देश्य से रोजगाररत हैं एवं उनका रोजगार स्थल उनके आवास से 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर स्थित हो वे इस योजना के पात्र लाभार्थी होंगे।