समस्तीपुर/शिवाजीनगर : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रानी पड़ती में 53वें जिला स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों का स्वागत पाग और चादर देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सत्यनारायण आर्य ने की और मंच संचालन का कार्य रूबन राम ने किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, अंचलाधिकारी वीणा भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह एवं प्रधानाध्यापक सत्यनारायण आर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एकल गीत, लोकगीत, भाषण, और समूह नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों ने स्थानीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए जिला स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर को और भी यादगार बना दिया।
मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, अंचलाधिकारी वीणा भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, पंचायत मुखिया विनोद पासवान, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री अनिल कुमार सिंह, मदन कुमार, घनश्याम पासवान, दीपन सिंह, चंदन सिंह, उमा शर्मा, राज कुमार, ऋषि सिंह, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार बबली, आशुतोष झा, भोला पासवान, निर्दोष सिंह, ललित पंडित, राकेश कुमार, नीरव कुमार, अनिल कुमार, दिनेश कुमार, नवीन कुमार, श्याम बाबू शर्मा, मंचन कुमारी, किरण कुमारी, पूनम कुमारी, फोजिया हेना, उपेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा, और इस आयोजन ने जिला स्थापना दिवस को एक सार्थक और यादगार अवसर बना दिया।