पटना : समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रबी मौसम 2024-25 के लिए आवश्यक उर्वरक की आपूर्ति, प्रखंडवार लक्ष्य, प्राप्ति एवं वितरण की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने माननीय विधायकों, प्रगतिशील किसानों और कृषि अधिकारियों से फीडबैक भी लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीकेएस, एसएसपी जैसे सभी आवश्यक उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है।
वर्तमान में 10,988.512 मेट्रिक टन यूरिया और 811.72 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नवंबर माह में 15,573.46 मेट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता थी और इसकी शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। किसानों को सिंचाई के समय यूरिया और बुआई के समय डीएपी की किसी प्रकार की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को सही दाम पर खाद उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उर्वरकों की कालाबाजारी और कृत्रिम अभाव पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही टॉप-20 क्रेताओं की जांच और चेकलिस्ट के आधार पर थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की नियमित जांच के भी निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, इसलिए किसान भाइयों को पैनिक-बाइंग (घबराहट में खाद खरीदने) की जरूरत नहीं है। अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से प्रखंडवार समीक्षा करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कालाबाजारी करने वालों और होर्डिंग (भंडारण) करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके हितों के प्रति सजग है।
इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में प्रगतिशील किसानों और जनप्रतिनिधियों ने भी संतोष व्यक्त किया कि जिले में खाद की उपलब्धता संतुलित है और किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को समय पर खाद मिलेगी और जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।