समस्तीपुर/हसनपुर: हसनपुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ समस्तीपुर के जिलाधिकारी (डीएम) रौशन कुशवाहा ने वैदिक मंत्रोच्चार और डोंगा पूजा के साथ किया। कार्यक्रम में देवघर से आए पुजारी मुन्ना पंडा ने वैदिक विधि से पूजा और हवन कराया। इस दौरान चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी सहित वरीय और कनीय अधिकारी, कर्मचारी, और किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत चीनी मिल के केन करियर पर डोंगा पूजा और हवन से हुई। पूजा के बाद डीएम रौशन कुशवाहा ने चार किसानों की गाड़ियों—लक्ष्मीपुर के किसान रामबालक यादव की बैलगाड़ी, रामपुर के वीरेंद्र राय के मिनी ट्रैक्टर, देवरा के राजीव कुमार सिंह के ट्रैक्टर और मझौल के ट्रक की पूजा-अर्चना की। उन्होंने गाड़ियों के चालकों को चादर और मिठाई देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गन्ना उपमहाप्रबंधक सुग्रीव पाठक ने बताया कि किसानों की सहूलियत के लिए क्षेत्रीय कर्मियों द्वारा पहले ही गन्ना पर्ची कैलेंडर वितरित किया जा चुका है। उन्होंने किसानों से साफ और ताजा गन्ना लाने की अपील की और बताया कि गन्ने की खरीद कैलेंडर के तय प्रारूप के अनुसार की जाएगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार राय, पूर्व प्रमुख सुभाष चंद्र यादव, राजीव राय, राम नारायण मंडल, और शिवचंद्र यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। चीनी मिल के उपमहाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक, प्रबंधक गन्ना पुनीत चौहान, टीकम सिंह और अन्य अधिकारियों ने पूजा आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।
डीएम रौशन कुशवाहा ने किसानों और चीनी मिल कर्मचारियों को पेराई सत्र के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सत्र में किसानों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा।
पेराई सत्र के सफल और बाधारहित संचालन के लिए उपस्थित सभी ने सामूहिक कामना की। चीनी मिल के इस आयोजन ने किसानों और कर्मचारियों के बीच उत्साह का संचार किया और क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनाया।