बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। मकर संक्रांति के मौके पर राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुईं मीसा भारती ने कहा, “राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। मकर संक्रांति यानी खरमास के बाद शुभ कार्य शुरू होते हैं।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राबड़ी आवास के दरवाजे हमेशा खुले हैं। मीसा भारती के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर फिर से तेज हो गया है।
हालांकि, आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा था, “नीतीश कुमार से हाथ मिलाना अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा।”
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मीसा भारती ने कहा, “बिहार में सियासत के पलटने की चर्चाएं कई दिनों से हो रही हैं। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि फिलहाल ऐसा कुछ होने वाला है। विधानसभा चुनाव पास हैं, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।”
नीतीश कुमार के दही-चूड़ा भोज में शामिल न होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री हमारे गार्जियन हैं। उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। जब भी वे आना चाहें, उनका स्वागत है।”
दूसरी ओर, तेजस्वी यादव के बयान के बाद जेडीयू और आरजेडी के बीच किसी भी गठबंधन की संभावना को लेकर संशय बरकरार है। बिहार की राजनीति में यह बयानबाजी मकर संक्रांति के बाद नए सियासी समीकरणों का संकेत दे सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।