पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने साल 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। अब से टॉपर्स की सम्मान राशि और स्कॉलरशिप में दोगुनी वृद्धि की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलेगा।
टॉपर्स की सम्मान राशि हुई दोगुनी
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अब ₹2 लाख की सम्मान राशि दी जाएगी। दूसरे स्थान पर आने वाले को ₹1.5 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाले को ₹1 लाख का पुरस्कार मिलेगा। यह बदलाव 2025 से लागू होगा।
स्कॉलरशिप राशि में भी इज़ाफा
बोर्ड ने स्कॉलरशिप राशि में भी वृद्धि की है। मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि अब ₹1200 प्रति माह से बढ़ाकर ₹2000 प्रति माह कर दी गई है। यह राशि इंटरमीडिएट के दो साल की पढ़ाई या डिप्लोमा कोर्स के तीन साल की अवधि तक दी जाएगी।
2025 परीक्षा कार्यक्रम जारी
– इंटरमीडिएट परीक्षा: 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगी। इसमें 12,89,601 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
– मैट्रिक परीक्षा: 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में 15,81,079 छात्र शामिल होंगे।
– परीक्षा परिणाम मार्च के आखिरी हफ्ते से अप्रैल तक जारी कर दिए जाएंगे।
अन्य परीक्षाओं की जानकारी
– डीएलएड प्रवेश परीक्षा: राज्य के सभी डीएलएड शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी 2025 को आयोजित होगी।
– आईटीआई भाषा विषय परीक्षा: यह परीक्षा 25 और 26 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी।
– सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: कक्षा 11 के लिए 25 जून को और कक्षा 6 के लिए प्री परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 तथा मुख्य परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी।
सक्षमता-3 पर निर्णय लंबित
आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता-3 के संबंध में शिक्षा विभाग जल्द निर्णय लेगा।
छात्रों को प्रोत्साहित करने की पहल
बिहार बोर्ड की इस पहल को छात्रों के लिए प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है। सम्मान राशि और स्कॉलरशिप में वृद्धि से मेधावी छात्रों को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिलेंगे और उन्हें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।