झारखण्ड : 22 नवंबर 2024 की ठंडी और खुशनुमा शाम रांची के कांके रिजॉर्ट में एक विशेष विवाह समारोह का गवाह बनी। बिहार के प्रसिद्ध पत्रकार और संपादक डॉ. कमल किशोर और संजना किशोर की सुपुत्री डॉ. मुग्धा किशोर (एमबीबीएस) और धनबाद निवासी मनोज कुमार सिन्हा और रूना सिन्हा के सुपुत्र डॉ. शशांक सिन्हा (एमएस, आर्थो) ने वैदिक मंत्रोच्चार और अग्निदेव के समक्ष सात फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ स्वीकार किया।
विवाह से पूर्व की रस्में
विवाह से पहले 18 नवंबर को धनबाद में एक भव्य तिलकोत्सव का आयोजन किया गया। इसके बाद, 19 और 20 नवंबर को औरंगाबाद स्थित किशोर परिवार के आवास पर मेहंदी, संगीत, मंडप और हल्दी की रस्में पूरी की गईं। सभी कार्यक्रमों में परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
भव्य विवाह समारोह
रांची के खूबसूरत कांके रिजॉर्ट में आयोजित विवाह में राजनीति, प्रशासन, चिकित्सा और पत्रकारिता जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार सिंह, बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, और झारखंड की जानी-मानी ग़ज़ल गायिका मृणालिनी अखौरी ने अपनी प्रस्तुति से शाम को यादगार बना दिया।
मंडप कार्यक्रम और आशीर्वाद
औरंगाबाद में आयोजित मंडप कार्यक्रम में बिहार के सहकारिता, वन और पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, भाजपा नेता रामकृपाल यादव, और विधायकों आनंद शंकर एवं राजेश राम समेत हजारों गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। कुछ अतिथि व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने शुभकामना संदेश प्रेषित किए।
धन्यवाद ज्ञापन और समापन
25 नवंबर को धनबाद में आयोजित रिसेप्शन के साथ विवाह समारोह का समापन हुआ। नवबिहार टाइम्स के संपादक डॉ. कमल किशोर, संजना किशोर और कौस्तुभ किशोर ने इस पावन अवसर पर देशभर से आए अभिभावकों, शुभचिंतकों और मित्रों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस भव्य आयोजन ने रिश्तों की गर्माहट और भारतीय परंपराओं की झलक प्रस्तुत की, जो सभी उपस्थितजनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।