समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर प्रखंड क्षेत्र के पुरनाही पंचायत में आज दर्जनों जगहों पर नशा मुक्ति अभियान को लेकर रंगोली बनाते हुए जीविका दीदियों ने लोगों को नशा से दुर रहने की नसीहत दी। प्रखंड के ग्राम संगठनों की दीदियों द्वारा विभिन्न जागरूकता गतिविधियां संचालित करने की शुरुआत की गई है।जानकारी देते हुए जीविका दीदी राजवंती कुमारी ने कहा कि आज हमारे समाज में बहुत बदलाब व परिवार का विकास हुआ है।
फिर भी कुछ लोग नशीले पे पदार्थ का सेवन कर अपने परिवार को बर्बाद करने पर लगे हुए हैं।जिस परिवार के लोग शराब पीते हैं उन परिवार का विकास बाधित हो रहा है उस घर का बच्चा भी संस्कारहीन हो रहे हैं सही शिक्षा नही प्राप्त कर रहे हैं। इतना ही नहीं जो व्यक्ति नशा करने वाला व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार होकर अपनी कीमती जिंदगी खत्म कर लेते हैं।
अगर शराब पीकर किसी की मौत होती है तो उनका बाल बच्चा पत्नी सड़क पर आ जाता है। उन्होंने लोगों को शराब नहीं पीने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा की जान हैं तो जहान हैं।