Samastipur : आरटीपीएस कर्मियों की जिला के विभिन्न प्रखंड मे स्थानांतरण हो जाने के कारण जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र सहित एनसीएल प्रमाण पत्र स समय मिलने में हो रही है कठिनाई। आरटीपीएस केंद्र पर लग रहा है आवेदन कर्ताओं की जमावड़ा आवेदन कर्ताओं ने अंचला अधिकारी को शिकायत किया तो अंचलाधिकारी ने आरटीपीएस काउंटर पर जाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरटीपीएस कर्मियों को दिया कई दिशा निर्देश।
बताया जा रहा है कि इंटरमीडिएट मे छात्र छात्राओं को नामांकन की अंतिम तिथि होने एवं बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती विज्ञापन और आवेदन की स्थिति ज्यों-ज्यों नजदीक आ आ रही है त्यो त्यो आरटीपीएस केंद्र पर आवेदन कर्ताओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। अंचलाधिकारी प्रिया आर्यनी ने बताई की आरटीपीएस कर्मियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है बीच में जो काफी आवेदन ऑनलाइन आ गया था उसका निष्पादन शीघ्र ही हो जाएगा।