Samastipur : शिक्षा विभाग (Education Department) के पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से बार बार कॉल करने के बावजूद भी रिसीब नहीं करना समस्तीपुर जिले के चार बीईओ को भारी पड़ गया। डीईओ ने चारों बीईओ का वेतन रोकने के साथ जवाब तलब किया है। जिन बीईओ पर यह कार्रवाई की गई है, उनमें मोहिउद्दीनगर, सिंघिया, उजियारपुर और विभूतिपुर के बीईओ शामिल हैं।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश पर समस्तीपुर डीईओ ने यह कार्रवाई की है। इस संबंध में निदेशक ने डीईओ को पत्र भेजा था, जिसमें उक्त चारों बीईओ पर स्वेच्छाचारिता व मनमानी रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है।
डीईओ को निर्देश दिया गया है कि जिस बीईओ का वेतन पहले से स्थगित है, उनके विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर राज्य मुख्यालय को जानकारी दें। वहीं, जो बीईओ पूर्व से निलंबित हैं या जिन पर पूर्व से ही आरोप पत्र गठित है, उनके विरुद्ध पूरक आरोप पत्र गठित कर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करें।
शिक्षा विभाग ने पटना में आम लोगों की शिकायतों का निवारण करने के लिए उक्त सेंटर की स्थापना कर रखी है। शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाता है और उन्हें शिकायत दूर करने की जिम्मेवारी दी जाती है।