Digitalमनोरंजनराष्ट्रीय समाचारसमाचार

इंडिपॉप कल्चर को वेस्टर्न के साथ लेकर बढ़ने प्रयास किये हैं – काजल नस्कर

Entertainment : टीसीरिज के पॉप चार्टबस्टर्स यूट्यूब चैनल पर निर्देशक काजल नस्कर का इंडी पॉप सॉन्ग मुख मोड़ ना कल रिलीज़ हुआ है । इस गाने के बारे में बात करते हुए काजल नस्कर बताते हैं कि मुख मोड़ ना एक बेहद ही प्यारा लव मेकिंग रोमांटिक गीत है , इस गीत में एक रोमांटिक कपल का एक दूसरे के प्रति प्यार और समर्पण दिखाने की कोशिश की गई है ।

Sincine Film Festival

रामोजी फ़िल्म सिटी हैदराबाद के खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुए इस वीडियो गीत को काफी खूबसूरती से मधुरिमा विश्वास , गुलतेशाम और सानन्दा मित्रा पर फिल्माया गया है । यह गीत अतीत के प्यार और वर्तमान की हकीकत के सामंजस्य की कहानी की तरह है । जिसको काफी संज़ीदगी से निर्देशक द्वारा फिल्माया गया है ।

यह भी पढ़ें  शिवाजीनगर में घूसखोरी व प्रशासनिक अनियमितता के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना

मुख मोड़ ना एक तरह से प्रेमी द्वारा प्रेमिका को किया जाने वाला अनुरोध है जिसमें एक दूजे के प्रति विश्वास रखने की बात कही गई है । इस वीडियो सॉन्ग के लिए गीत लिखा है गौरव एच सिंह ने जिसे संगीत से सजाया है गौरव एच सिंह व सौविवेक काबी ने । इस गीत का संगीत और उसकी धुन बहुत ही प्यारी और इंडिपॉप कल्चर का बेहतरीन समावेश कराती हुई बन पड़ी है ।

Advertisement

जिसको सुनने के बाद एक बेहद ही सुखद अनुभूति होने लगती है । हर एक शब्द के ऊपर संगीत का अपना इफेक्ट काफी सुरीला बन पड़ा है । इस मुख मोड़ ना के वीडियो में नज़र आ रहे कलाकार मधुरिमा विश्वास , गुलतेशाम और सानन्दा मित्रा ने इस गीत के बोल के हर एक शब्दों के साथ अद्भुत प्रस्तुति दिया है । इन कलाकारों के प्रदर्शन ने इस गीत की प्रासंगिकता को और अधिक आकर्षण प्रदान किया है । हर एक फ्रेम में इनका तालमेल भी गजब का बन पड़ा है ।

यह भी पढ़ें  कोसी और गंडक बराज के सभी गेट खुले, उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा
Advertisement
Advertisement

ज्योति प्रोडक्शन कोलकाता के जॉयदेब मण्डल द्वारा निर्मित इस गीत को आवाज़ दिया है सौविवेक काबी और कबिता पेरिवाल ने । इसके डिजाइनर और निर्देशक हैं काजल नस्कर , डीओपी हैं इलीजर सरकार , नृत्य निर्देशन किया है पंकज सील ने । यह गीत संगीत क्षेत्र के मशहूर चैनल टीसीरिज के पॉप चार्टबस्टर्स पर रिलीज़ हुआ है ।

यह भी पढ़ें  चक्रवर्ती सम्राट अशोक के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी भारत की जनता को स्वीकार नहीं
Gaam Ghar WhatsApp Chainnel

Ashok Ashq

Ashok ‘’Ashq’’, Working with Gaam Ghar News as a Co-Editor. Ashok is an all rounder, he can write articles on any beat whether it is entertainment, business, politics and sports, he can deal with it.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button