Lokshabha Elections 2024: उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में सोमवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। दोनों ने एक सेट में शपथ पत्र के साथ अपना नामांकन पत्र आरओ अजय कुमार तिवारी को सौंपा। नामांकित प्रत्याशियों में एक निर्दलीय प्रत्याशी चंदेश्वर राय और दूसरे जनता राज विकास पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार शामिल हैं। इस क्षेत्र में अब तक राजद के आलोक कुमार महता सहित तीन लोगों ने नामांकन किया है। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से कोई प्रत्याशी नहीं नामांकित हुआ। इसके बजाय, उजियारपुर से राजद के आलोक कुमार महता समेत तीन लोगों ने अपनी प्रतियोगिता दर्ज कराई है। समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा से अब तक एनडीए से प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने ही नामांकन किया है।
हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के प्रत्याशी नित्यानंद राय आज मंगलवार को नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद उनके समर्थन में पटेल मैदान में चुनावी सभा होगी। इस सभा में उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ हम के जीतन राम मांझी और लोजपा के सुप्रीमो चिराग पासवान भी संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रत्याशी सन्नी हजारी भी आज ही नामांकन करेंगे, लेकिन उनके समर्थन में चुनाव सभा नहीं होगी। इसमें कोई पार्टी नेता भी नामांकन में शामिल नहीं होंगे।