समस्तीपुर: पूसा प्रखंड के कुबौली राम पंचायत अंतर्गत मिल्की टोला में अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे बैनर तले तिरहुत गंडक नहर परियोजना मोतीपुर कैंप मुजफ्फरपुर के द्वारा किसानों के जमीन पर जबरन नहर खोदने व किसानों को धमकी देने के खिलाफ अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण धरना मंगलवार को 5वें दिन भी जारी रहा.
मौके पर किसान नेता वासुदेव सिंह की अध्यक्षता में धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य राम कुमार, इनौस जिला कमिटी सदस्य संतोष कुमार, इनौस प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार, मो०अनवर, किसान नेता रविन्द्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, राम ललित सिंह, जगदीश सिंह, राम गणेश महतो, रामदेव सिंह, पंकज कुमार गुप्ता , ओम प्रकाश झा, राधेश्याम झा, शंकर महतो, शिव दयाल सिंह, शिव शंकर सिंह, दीपक कुमार, उदय कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार, जीतेंद्र साह, नया दास, रेखा देवी, अजीत कुमार दास, मोहम्मद अशरफ हसन, पिंटू कुमार सिंह, रवि रंजन, दशरथ साह, राम ललित साह, उमेश साह, गौड़ी शंकर सिंह, सुरेंद्र महतो, सुनीता देवी, सिंधु देवी, विभा देवी, आशा देवी, शांति देवी, बबीता देवी, उर्मिला देवी, लाल बाबू महतो, खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मुंशी लाल राय समेत अन्य कई नेता एवं कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि 1967 – 68 में तत्कालीन बिहार के मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के द्वारा किसानों के हित को देखते हुए इस नहर परियोजना को मोहम्मदपुर कोठी के पास बूढी गंडक में मिला दिया गया था लेकिन भाजपा जद-यू के सरकार के द्वारा के द्वारा अपने चहेतों/ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए फिर से इस नहर परियोजना को चालू करना किसानों के साथ अन्याय है. यह संघर्ष किसानों के जायज मांग को लेकर जारी है और किसानों का मांग पूरा होने तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. इस आशय की जानकारी मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी.