सहरसा : जिले मे भूमि राजस्व की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में आयोजित हुई।जिलाधिकारी द्वारा लंबित आनलाईन दाखिल खारिज के निष्पादन पर असंतोष व्यक्त करते हुए समय सीमा का निर्धारण कर तेजी से निष्पादन करने का निदेश दिया गया। जिसमे एक वर्ष से अधिक लंबित दाखिल खारिज आवेदन को अगले एक सप्ताह में निष्पादन सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
वहीं 63 दिन से अधिक दिनों से लंबित आवेदनों को अगले 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा जिन जिन अंचलों मे एक हजार से अधिक दाखिल खारिज के आवेदन लंबित है। उन्हे अभियान चलाकर एक माह के अंदर शत प्रतिशत निष्पादित करने का निदेश दिया। सौर बाजार अंचल में सबसे अधिक दाखित खारिज आवेदनों के लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गई।सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे प्रतिदिन जिलाधिकारी को आनलाइन दाखिल खारिज निष्पादन का प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी के स्तर से नियमित रूप से लंबित आनलाईन दाखिल खारिज मामलों की समीक्षा की जायेगी।
सत्तर कटेया अंचल द्वारा दाखिल खारिज आवेदनों के निष्पादन में अच्छा कार्य करने पर अंचलाधिकारी की सराहना की गई।भूमिहीन व आवासविहीन व्यक्त्यिों का सर्वेक्षण कर सूची उपलब्ध कराने के पूर्व में दिए गए निदेश के संदर्भ में पूर्ण सूची उपलब्ध नही कराये जाने पर असंतोष जताते हुए आगामी दस अप्रैल तक शत प्रतिशत सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर अपर समाहर्त्ता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वही प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर भू विवादों के निष्पादन हेतु आयोजित शिविर के माध्यम से प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी स्तर पर लंबित भू विवाद मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया।
आनलाइन भू लगान जमा करने के संदर्भ में समीक्षा के क्रम में अबतक शत प्रतिशत जमाबंदी के आनलाइन नही किए जाने पर निदेश दिया गया कि अप्रैल माह मे कैम्पमोड में अभियान के तहत शत प्रतिशत जमाबंदी विभागीय पोर्टल पर उपलोड करना सभी अंचलाधिकारी सुनिश्चित करेगें। ताकि आम जन को आनलाइन भू लगान जमा करने की शीघ्र सुविधा प्राप्त हो सकेगी। ज़िला एवं प्रखंड अंचल स्तरीय पदाधिकारियो के लिए, आवास, चाहरदीवारी के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव देने का निदेश दिया गया।इस बैठक में अपर समाहर्त्ता विनय कुमार मंडल, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सदर राजेन्द्र दास एवं जिले के सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।