Entertainment : मणिपुर में लंबे समय से जारी हिंसा, जिसकी चर्चा आज विश्व स्तर पर हो रही है, पर फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ बनाई जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्र करेंगे, जो समाज के ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म के जरिए थिएटर की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके अमित राव हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगे।
मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनोज मिश्र ने फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, “मणिपुर हिंसा एक ज्वलंत मुद्दा है, जिसे दुनिया देख रही है, लेकिन इसका समाधान अभी भी अधूरा है। मेरी इस फिल्म का उद्देश्य मणिपुर हिंसा की सच्चाई को सामने लाना है। डायरेक्टर के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं समाज के सच्चे मुद्दों को फिल्मों के माध्यम से दिखाऊं। मैं धमकियों से नहीं डरता और सच्चाई दिखाना जारी रखूंगा।”
सनोज मिश्र इससे पहले ‘काशी टू कश्मीर’ और ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनकी फिल्मों का समाज में गहरा प्रभाव पड़ा है और कई बार इन्हें विवादों का सामना भी करना पड़ा। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं। बावजूद इसके, सनोज मिश्र का कहना है कि वे सामाजिक मुद्दों को उजागर करने का अपना प्रयास जारी रखेंगे।
फिल्म में अमित राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रंगमंच पर एक मजबूत पहचान बना चुके अमित ने बताया, “मैंने फिल्मों के कई ऑफर ठुकराए थे, लेकिन इस फिल्म की कहानी ने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैं मना नहीं कर सका। मुझे लगता है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत के लिए यह सही समय और फिल्म है।”
फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकारों में प्रसिद्ध योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा शामिल हैं, जो विशेष भूमिकाएं निभाएंगे। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन प्रक्रिया में है।
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के सह-निर्माता यामीन खान, जावेद देवरियावाले, धीरेंद्र ठाकुर, और संजय कुमार हैं। फिल्म का प्रचारक संजय भूषण पटियाला को बनाया गया है। निर्देशक ने बताया कि इस फिल्म के माध्यम से न केवल मणिपुर हिंसा के असली कारणों को उजागर किया जाएगा, बल्कि यह समाज को एक सोचने का दृष्टिकोण भी देगा।
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ न केवल एक सामाजिक फिल्म है, बल्कि यह बॉलीवुड में सामाजिक मुद्दों पर आधारित सिनेमा को एक नई दिशा देने की कोशिश करेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Gaam Ghar News’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM, X, Whatsapp Channel और Google News पर भी फॉलो कर सकते हैं।